कदम कदम पर साथ मिला खाटू श्याम भजन लिरिक्स
कदम कदम पर साथ मिला,
सांवरिया मेरा यार मिला।
रहे कदम रहे कदम,
हो रहे कदम कदम पे एहसास,
सांवरिया यार मेरा,
यार मेरा दिलदार मेरा,
मेरा पकड़ा है इसने हाथ,
सांवरिया यार मेरा।
कदम कदम ऐसा सांवरिया यार मेरा,
सावरिया यार मेरा।
इसके रहते हार ना होती,
मुझको मिल गए हीरे मोती,
कदम कदम पर साथ दिया,
सांवरिया मेरा यारिया।
ये सुनता है दिल की बात,
सांवरिया यार मेरा,
रहे कदम ऐसा सावरिया यार मेरा।
मैंने श्याम से प्रेम बढ़ाया,
जो भी चाहा श्याम से पाया,
मेरे सुधर गए हालात,
सांवरिया यार मेरा,
रहे कदम ऐसा सावरिया यार मेरा।
राहों के कांटे चुन लेता,
फूलों से राहें भर देता,
करुणा की बरसात,
सांवरिया यार मेरा,
रहे कदम ऐसा सावरिया यार मेरा।
पन्नों का ये मीत है प्यारा,
चौखानी को देता सहारा,
ये दीनों का दीनानाथ,
सांवरिया यार मेरा,
रहे कदम ऐसा सावरिया यार मेरा।
यार मेरा दिलदार मेरा,
मेरा पकड़ा है इसने हाथ,
सांवरिया यार मेरा,
रहे कदम ऐसा सावरिया यार मेरा,
सावरिया यार मेरा,
सावरिया यार मेरा।