मुझे तेरा ही सहारा है इस दुनिया में बाबा भजन लिरिक्स

इस दुनिया में बाबा मुझे तेरा ही सहारा
इस दुनिया में बाबा मुझे तेरा ही सहारा
मुझे चरणों से लगा लो मैं हूं दर दर से हारा
मुझे चरणों से लगा लो मैं हूं दर दर से हारा
मैं हूं दर दर से हारा
रनीचे वाले राजा मेरी सुन ले पुका
मेरी डूब रही नैया बाबा ले जा उस पार
मेरी डूब रही नैया बाबा ले जा उस पार
आप नमक बनाया मीठी मिश्री को खारा
आप नमक बनाया मीठी मिश्री को खारा
इस दुनिया में बाबा मुझे तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा
खाली झोली लेके बाबा फकीर दर पे है आया
मेरी लाज रखो दे देवा सबने है ठुकराया
मेरी लाज रखो दे देवा सबने है ठुकराया
मैं खींचा चला आया सारा देख के नजारा
मैं खींचा चला आया सारा देख के नजारा
इस दुनिया में बाबा मुझे तेरा ही सहारा
मुझे तेरा ही सहारा