गज मुख गौरी लाल सबको भा गये, मूषे पे सवार होके गणपत आ गये

Ganpat gauri lal ganesh bhajan lyrics shani

जय गौरी लाल! जय गौरी लाल।
गज मुख गौरी लाल सबको ही भा गये,
मूषे पे सवार होके गणपत आ गये,
सर पे मुकुट है निराली,
बड़ी शान है गज मुख सुन्दर,
यहीं तो पहचान है,
जिसने भी देखा मन उसके ही भा गये.

गज मुख गौरी लाल सबको ही भा गये,
मूषे पे सवार होके गणपत आ गये,

गण्पत देवा किया बड़ा उपकार है,
बाबा तेरी सेवा देती जीवन संवार,
करने भी दीदार चले देवता भी आ गये.

गज मुख गौरी लाल सबको ही भा गये,
मूषे पे सवार होके गणपत आ गये,

माही है मगन हुआ खुशियां मना रहा,
गणपति बप्पा के जयकारे वो लगा रहा,
खुशियों मेघा आज अंगना में छा गये.

गज मुख गौरी लाल सबको ही भा गये,
मूषे पे सवार होके गणपत आ गये,
Scroll to Top