जादू तेरा खाटू वाले ऐसा छा गया भजन लिरिक्स

फिर से आ गया...
फिर से आ गया...
फिर से आ गया...
फिर से आ गया...
जादू तेरा खाटू वाले ऐसा छा गया,
जादू तेरा खाटू वाले ऐसा छा गया।
फिर से मैं, फिर से, फिर से, फिर से,
फिर से खाटू आ गया।
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से
खाटू आ गया।
याद में तेरी चैन खो गया,
नींद ना आती है,
यूं लगता खाटू की गलियां
मुझे बुलाती हैं बाबा।
याद में तेरी चैन खो गया,
नींद ना आती है,
यूं लगता खाटू की गलियां
मुझे बुलाती हैं।
दर्शन का जसका मुझको
कुछ ऐसा लग गया,
दर्शन का जसका मुझको
कुछ ऐसा लग गया।
फिर से मैं, फिर से, फिर से, फिर से,
फिर से खाटू आ गया।
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से,
खाटू आ गया।
दिल होता है उदास अगर
तो खाटू आता हूँ,
मन की हर उलझन आकर
तुमसे बतलाता हूँ बाबा।
दिल होता है उदास अगर
तो खाटू आता हूँ,
मन की हर उलझन आकर
तुमसे बतलाता हूँ।
जब से तेरा और मेरा
याराना हो गया,
जब से तेरा और मेरा
याराना हो गया।
फिर से मैं, फिर से, फिर से, फिर से,
फिर से खाटू आ गया।
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से,
खाटू आ गया।
तोरण द्वार का गजब नजारा
मन को भाता है,
कुर्मी अमन ये पल
एक पल भी भूल ना पाता है बाबा।
तोरण द्वार का गजब नजारा
मन को भाता है,
कुर्मी अमन ये पल
एक पल भी भूल ना पाता है।
तेरा सोना मुखड़ा
केशव के मन भा गया,
तेरा सोना मुखड़ा
केशव के मन भा गया।
फिर से मैं, फिर से, फिर से, फिर से,
फिर से खाटू आ गया।
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से,
खाटू आ गया।