जयकारा मेरे श्याम का बोल दो भजन लिरिक्स

बोल दो जयकारा मेरे श्याम का,
सुख बाबा देगा चार धाम का,
बोल दो जयकारा मेरे श्याम का,
सुख बाबा देगा चारों धाम का।
उसको सहारा श्याम का मिलता,
जो है दीवाना घनश्याम का।
बोल दो जयकारा मेरे श्याम का,
सुख बाबा देगा चारों धाम का,
खाटू वाला श्याम नीले पे आए,
प्रेमी जब भी पुकारे,
हार ना सकता वो इस जहां में,
श्याम है जिसके रे।
श्याम शरण में जो जन आया,
जिए वो जीवन राम का,
बोल दो जयकारा मेरे श्याम का,
सुख बाबा देगा चारों धाम का।
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
ऐसा तुमसे नाता है।
जिसके संग में श्याम सावरिया,
वो ना भी घबराता है,
शीश का दान दिया है जिसने,
मैं हूं सेवक उस श्याम का,
बोल दो जयकारा मेरे श्याम का,
सुख बाबा देगा चारों धाम का।
श्याम नाम में शक्ति ऐसी,
जो जपता सो जाने,
धन दौलत की कमी ना छोड़े,
करता खूब खजाने,
माही ने सब तुझ पे छोड़ा,
फिक्र करे क्यों किसी काम का।
बोल दो जयकारा मेरे श्याम का,
सुख बाबा देगा चारों धाम का,
बोल दो जयकारा मेरे श्याम का,
सुख बाबा देगा चारों धाम का।