मेरे मरघट वाले बाबा, हर तरफ तेरा भजन लिरिक्स
हर तरफ तेरा डंका है बाजे,
मेरे मरघट वाले बाबा।
हर तरफ तेरा डंका है बाजे,
मेरे मरघट वाले बाबा।
सब तेरे आगे थर थर है कांपे,
मेरे मरघट वाले बाबा।
सब तेरे आगे थर थर है कांपे,
मेरे मरघट वाले बाबा ||1||
तेरे घेरे में जो भी रहते,
उनके संकट मोचन तुम ही हो।
तेरे घेरे में जो भी रहते,
उनके संकट मोचन तुम ही हो।
भूत प्रेत निकट नहीं आए,
बाबा तेरी गदा के आगे।
हर तरफ तेरा डंका है बाजे,
मेरे मरघट वाले बाबा ||2||
बालाजी जय श्रीराम, बजरंगी जय श्रीराम,
हनुमंता जय श्रीराम।
हर तरफ तेरा डंका है बाजे,
मेरे मरघट वाले बाबा ||3||
जिसने पढ़ ली तेरी चालीसा,
उसके घर में है आनंद हमेशा।
जिसने पढ़ ली तेरी चालीसा,
उसके घर में है आनंद हमेशा ||4||
राहु के दशा, शनि जी ना देखे,
डर कर रहता नहीं है अंदेशा।
राहु के दशा, शनि जी ना देखे,
डर कर रहता नहीं है अंदेशा।
वीर बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली,
हर गए असुर, धन नहीं थी किसी की।
वीर बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली,
हर गए असुर, धन नहीं थी किसी की ||5||
नाम सुनके तुम्हारा भाग जाती बला,
देख तुमका, देख तुमका।
सभी कष्ट भागे, मेरे मरघट वाले बाबा।
हर तरफ तेरा डंका है बाजे,
मेरे मरघट वाले बाबा ||6||
केसरी अंजनी लाडले, मेरी सुन,
हे पवन पुत्र, मुझको लगा अपनी धुन।
केसरी अंजनी लाडले, मेरी सुन,
हे पवन पुत्र, मुझको लगा अपनी धुन।
रुद्र अंशी अपना बना ले मुझे,
छत्र छाया में अपनी बिठा ले मुझे ||7||
मुझे राम जी सीतम से मिला दे,
मुझे शौक पर कर दो अपनी दृष्टि।
भाग्य मेरा भी इस बार जागे,
हर तरफ तेरा डंका है बाजे,
मेरे मरघट वाले बाबा ||8||
तेरे घेरे में जो भी रहते,
उनके संकट मोचन तुम ही हो।
तेरे घेरे में जो भी रहते,
उनके संकट मोचन तुम ही हो।
भूत प्रेत निकट नहीं आए,
बाबा तेरी गदा के आगे।
हर तरफ तेरा डंका है बाजे,
मेरे मरघट वाले बाबा ||9||
बजरंग बली, बजरंग बली,
बजरंग बली, बजरंग बली।
बजरंग बली, बजरंग बली,
बजरंग बली, बजरंग बली ||10||
बजरंग बली, बजरंग बली,
बजरंग बली, बजरंग बली।
बजरंग बली, बजरंग बली,
बजरंग बली, बजरंग बली ||11||
बजरंग बली, बजरंग बली,
बजरंग बली, बजरंग बली।
बजरंग बली, बजरंग बली,
बजरंग बली, बजरंग बली ||12||