मेरी मैया भोली मैया, सज गई तेरी चौकी भजन लिरिक्स

माँ की भक्ति में गाया गया भजन - मेरी मैया भोली मैया, सज गई तेरी चौकी

मेरी मैया भोली मैया, सज गई तेरी चौकी,
विशाल हो मस्ती में आए मैया,
जब तेरे लाल मस्ती में आए।
सज गई माँ, सज गई तेरी चौकी विशाल,
सज गई माँ, सज गई तेरी चौकी विशाल।

मेरी मैया भोली मैया, सज गई तेरी चौकी

पहले पहले गणपति को मनाएंगे,
फिर सारी रात मैया बेटे तेरी गाएंगे।
भक्तों को दर्शन देके कर दे तू निहाल,
सज गई माँ, सज गई तेरी चौकी विशाल।

मेरी मैया भोली मैया, सज गई तेरी चौकी

दर तेरे आते क्या अमीर क्या गरीब,
माँ दिल से पुकारो भक्तों हो जाए करीब।
माँ भर देती है झोली सबकी, होके माँ दे हाल,
सज गई माँ, सज गई तेरी चौकी विशाल।

मेरी मैया भोली मैया, सज गई तेरी चौकी

भवनों में मैया अपने बच्चों को बुलाती,
बनों में मैया अपने बच्चों को बुलाती।
ज्योति जले बिना तेल री बाती,
ज्वाला जी का है अजीब कमाल।
सज गई माँ, सज गई तेरी चौकी विशाल,
सज गई माँ, सज गई तेरी चौकी विशाल।

मेरी मैया भोली मैया, सज गई तेरी चौकी

निर्वाण होता है तेरे चरणों में माँ,
विनती है तुझसे तू मैया मेरे खरिया।
सानी भी तो है मैया, देख तेरा लाल,
सज गई माँ, सज गई तेरी चौकी विशाल।

मेरी मैया भोली मैया, सज गई तेरी चौकी