राधे प्यारी रुठ के जाओगी कहाँ भजन लिरिक्स

राधे प्यारी रुठ के तुम जावोगी कहां,
राधे प्यारी रुठ के तुम जावोगी कहां,
मेरा वादा है खुद लौट के तुम आवोगी यहां,
जा रे जा रे नटखट तुझ से करुंगी बात ना,
जा रे जा रे नटखट तुझ से करुंगी बात ना,
तूं छोड़ मेरा पीछा मेरे आवे साथ ना.

देख लेंगे हम भी राधे कब तक रहोगी,
आगे खुद राधे बात करने को कहोगी,
कुछ भी तूं कह ले कान्हा,
मानूंगी कभी ना कान्हा,
तुझ से बात मैं तो कभी करुंगी ना.

मेरे जैसा मीत दूजा पावोगी कहां,
मेरा वादा है खुद लौट के तुम आवोगी यहां...

राधे प्यारी हम भी तुमको मानेंगे मना के,
रखेंगे सदा हम तुमको पलकों पे बिठा के,
छोटे कान्हा मैं तेरी बातों में नहीं आवूंगी,
मानूंगी मैं तो तभी तेरी शैतानी छुड़ावूंगी.

हमको सता के चैन पावोगी कहां,
मेरा वादा है खुद लौट के तुम आवोगी यहां...

ऐसे ना यूं रुठो राधे मान भी अब जावो,
राधे प्यारी ज्यादा यूं ना नखरा दिखावो,
पहले खा कसम कान्हा माखन ना चुरायेंगा,
लिखेगा लोकेश संग शिवानी के गायेगा.

हमें छोड़ राधे गीत गावोगी कहां,
मेरा वादा है खुद लौट के तुम आवोगी यहां...

अरे जा रे जा नटखट तुझ से करुंगी बात ना,
तूं छोड़ पीछा मेरे आवे साथ ना...

राधा कृष्णा झांकी - राधे प्यारी रूठ करके जाओगी कहाँ I Radhe Pyari Ruth Karke I Dance Song I Sonotek
Scroll to Top