तू हारे का सहारा है मेरे सांवरे,
हारे का सहारा है,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा,
तू हारे का सहारा है मेरे सांवरे,
मैं किस्मत से हारा हूं मेरे सांवरे,
मैं भी आ गया हूं खाटू धाम रे,
दिल से तुझको पुकारे मेरे सांवरे,
दुःख के भंवर में उलझी मेरी नाव रे,
तू हारे का सहारा है मेरे सांवरे।
हारे का सहारा है,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा,
शीश के दानी खाटू वाले,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा,
हारे का सहारा है,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा।
शीश के दानी तेरी कहानी,
सुन के चला आया हूं मैं,
मेरी आंखों में है पानी,
और न कुछ लाया हूं मैं,
हाथ पकड़ ले श्याम मेरा भी,
बिगड़ी बात बना दे,
मेरे दुःखों पे तीन बाणधारी,
एक बाण चला दे,
मिट जाये ये दुःख सारा मेरे सांवरे,
मैं किस्मत का मारा हूं मेरे सांवरे,
तू हारे का सहारा है मेरे सांवरे,
मैं किस्मत से हारा हूं मेरे सांवरे।
हारे का सहारा है,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा,
शीश के दानी खाटू वाले,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा,
हारे का सहारा है,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा।
तोरु भरोसे कियो बाबा,
है तेरे हाथों में,
जय श्री श्याम की धुन है,
सुन ले मेरी सब बातों में,
रुठ गये सब अपने पराये,
बस विश्वास है तेरा,
मैंने सुना है हार गया जो,
वो ही खास है तेरा,
उसका भाग्य संवारा मेरे सांवरे,
मैं भी किस्मत से हारा हूं मेरे सांवरे।
तू हारे का सहारा है मेरे सांवरे,
मैं किस्मत से हारा हूं मेरे सांवरे,
दिल से तुझको पुकारा मेरे सांवरे,
दुःख के भंवर में उलझी मेरी नाव रे।
हारे का सहारा है,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा,
शीश के दानी खाटू वाले,
श्याम बाबा मेरे श्याम बाबा।