उसे देखता हूँ, लगता है मैं हूँ किस्मत वाला भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम के भजन की तस्वीर जिसमें भगवान श्याम के प्रति भक्त का गहरा प्रेम और विश्वास व्यक्त किया गया है।

उसे देखता हूँ, लगता है मैं हूँ किस्मत वाला
जिसकी सूरत लगे प्यारी, वो है खाटू वाला
उसे देखता हूँ, लगता है मैं हूँ किस्मत वाला

मेरे मन को भाती है सांवली सूरत उसकी
खाटू में सजी है, जो प्यारी लागे मूरत उसकी
मेरे मन को भाती है सांवली सूरत उसकी
खाटू में सजी है, जो प्यारी लागे मूरत उसकी
सुबह-शाम में रटता रहूँ, उसके नाम की ही माला
उसे देखता हूँ, लगता है मैं हूँ किस्मत वाला

बाबा शीश का दानी, वो सबकी बिगड़ी बनाता है
जब रास्ते हजारों हैं, सही राह दिखाता है
बाबा शीश का दानी, वो सबकी बिगड़ी बनाता है
जब रास्ते हजारों हैं, सही राह दिखाता है
जब ज़िन्दगी अंधेरे में हो, कर देता है वो उजाला
उसे देखता हूँ, लगता है मैं हूँ किस्मत वाला

लगी सांवरे से प्रीत में तो खो के रह गया
इस खाटू वाले श्याम का मैं हो के रह गया
लगी सांवरे से प्रीत में तो खो के रह गया
इस खाटू वाले श्याम का मैं हो के रह गया

खाटू की गलियाँ, मंदिर बरसों पुराना
सुना है, जो आता है यहाँ, हो जाता है दीवाना
लगी सांवरे से प्रीत में तो खो के रह गया
इस खाटू वाले श्याम का मैं हो के रह गया

मुझको संभाला जब भी मैं हारा
अटकी थी नैया मेरी, तूने ही पार उतारा
सपनों में मेरा यार, मैं तो सो के रह गया
इस खाटू वाले श्याम का मैं हो के रह गया

दुनिया लगे मुझे झूठी, बाबा सच्चा लगे तेरा धाम
मेरी जुबां पे हर पल रहता बस तेरा ही नाम
ओ मेरे श्याम, ओ मेरे श्याम, खाटू वाले मेरे श्याम

रिंगस से मैं पैदल चलकर खाटू नगरी आऊँगा
एक गुलाब इतर की शीशी तेरे लिए मैं लाऊँगा
मो माया को छोड़ के, तेरी सेवा करूँ सुबह-शाम
मेरी जुबां पे हर पल रहता बस तेरा ही नाम

तेरे हाथ में डोर मेरी, तू देना बाबा साथ मेरा
तेरा सहारा है मुझको, तू छोड़ ना देना हाथ मेरा

मन करता है सांवरिया, मैं तेरी गोद में सो जाऊँ
छोड़ के सारी दुनिया को, मैं बस तेरा ही हो जाऊँ
तेरा सहारा है मुझको, तू छोड़ ना देना हाथ मेरा

तेरे बिना, ओ बाबा मेरे, देखता ना कुछ और मुझे
तेरी धुन में खोया रहूँ, ना सुने दुनिया का शोर मुझे
धन और दौलत ना माँगूँ, मैं माँगूँ बस एक साथ तेरा
तेरा सहारा है मुझको, तू छोड़ ना देना हाथ मेरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top